Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महंगी पड़ी तांत्रिक की दवा, किशोरी की हालत गंभीर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Jind news in hindi
जींद , शनिवार, 24 सितम्बर 2016 (08:23 IST)
जींद। जींद के श्याम नगर में कथित तांत्रिक मौलवी द्वारा मानसिक परेशानी की किशोरी को दी गई दवा देने से किशोरी की हालत बिगड़ गई और जमीन पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। लहुलहुान किशोरी को अस्पताल लाया गया, जहां से उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया।
 
पुलिस ने बताया कि श्याम नगर निवासी राकेश की 14 वर्षीय बेटी साक्षी को मानसिक परेशानी के चलते उसकी मां सीतावंती मोहल्ले में ही पंच पीर के नजदीक कथित तांत्रिक मौलवी के पास ले गई। मौलवी ने साक्षी को सफेद पाऊडर नुमा दो पुड़िया दी। एक पुड़िया साक्षी को मौके पर ही खिला दी गई, जबकि दूसरी शाम को देने के लिए कहा।
 
मौलवी के ठिकाने से निकलते ही साक्षी को चक्कर आया और जमीन पर गिर गई। जिसके साथ मुंह तथा नाक से खून बहने लगा और वह बेसुध हो गई। साक्षी के हालात बिगड़ने पर आसपास के लोगों की सूचना पर एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई और उसे सामान्य अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने साक्षी की हालात गंभीर देखते हुए पीजीआई रोहतक भेज दिया।
 
सिविल अस्पताल चौंकी के एएसआई नफेसिंह ने बताया कि संबंधित थाना इलाके को घटना की सूचना दे दी गई है। किशोरी को गंभीर हालात में पीजीआई भेज दिया गया है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाक पहुंची रूसी सेना, आज से शुरू होगा सैन्य अभ्यास