Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बुलंदशहर कोतवाली प्रभारी हत्याकांड : जीतू फौजी 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में

Advertiesment
हमें फॉलो करें बुलंदशहर कोतवाली प्रभारी हत्याकांड : जीतू फौजी 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में
, रविवार, 9 दिसंबर 2018 (19:12 IST)
बुलंदशहर। उत्तरप्रदेश में बुलंदशहर के स्याना कोतवाली प्रभारी सुबोध कुमार सिंह की हत्या के आरोपी सैन्यकर्मी जितेन्द्र मलिक उर्फ जीतू फौजी को रविवार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
 
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल 22 यूनिट के कर्नल रैंक के एक अधिकारी ने मेरठ में रविवार अपरान्ह जीतू को पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के हवाले कर दिया। एसटीएफ ने आरोपी सैन्यकर्मी को बुलंदशहर पुलिस लाइन में क्राइम ब्रांच अघिकारियों को सौंप दिया।
 
क्राइम ब्रांच की टीम उसे स्याना थाना लेकर पहुंची, जहां आमद कराने के बाद जीतू को घटनास्थल ले जाकर करीब 1 घंटे तक पूछताछ की गई जिसके बाद उसे पुलिस लाइन क्राइम ब्रांच के ऑफिस लाया गया। अपराह्न 4.30 बजे तक पूछताछ करने के बाद उसे जिला न्यायालय में रिमांड मजिस्ट्रेट तारकेशवरी प्रसाद के सामने पेश किया गया। मजिस्ट्रेट ने जीतू को 14 दिनों की हिरासत में जेल भेज दिया।
 
गौरतलब है कि 3 दिसंबर को बुलंदशहर के स्याना क्षेत्र में गोवंश के अवशेष मिलने के बाद आक्रोश व्याप्त हो गया था। इस दौरान उपजी हिंसा में उपद्रवियों ने चिंगरावटी चौकी समेत कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया था। इस दौरान स्याना कोतवाली प्रभारी सुबोध कुमार सिंह की हत्या कर गई थी। इस हिंसा में सुमीत नामक युवक की भी मृत्यु हो गई थी।
 
प्रदेश सरकार ने इस मामले में रिपोर्ट मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कृष्ण बहादुर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रईस अख्तर के अलावा स्याना के क्षेत्राधिकारी सत्यप्रकाश शर्मा चिंगरावटी के चौकी प्रभारी सुरेश कुमार को हटा दिया है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चीफ ऑफ स्टाफ जॉन केली वर्ष के अंत में व्हाइट हाउस से होंगे रुखसत