Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जेकेएलएफ प्रमुख यासीन मलिक गिरफ्तार

हमें फॉलो करें जेकेएलएफ प्रमुख यासीन मलिक गिरफ्तार
श्रीनगर , शनिवार, 18 मार्च 2017 (15:56 IST)
श्रीनगर। जेकेएलएफ प्रमुख मोहम्मद यासीन मलिक को शनिवार को उनके दफ्तर से गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे एक दिन पहले अलगाववादियों ने श्रीनगर और अनंतनाग लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में मतदाताओं से हिस्सा नहीं लेने के लिए कहा था।
 
जेकेएलएफ के प्रवक्ता ने कहा कि श्रीनगर के मध्य में जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट :जेकेएलएफ: के दफ्तर अबी गुजर पर पुलिस के एक दल ने छापा मारा और चुनाव बहिष्कार का अभियान चलाने से रोकने के लिए मलिक को गिरफ्तार कर लिया।
 
जेकेएलएफ और सैयद अली शाह गिलानी की अगुवाई वाले, हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के कट्टरपंथी घटक ने शुक्रवार को यहां एक विरोध रैली करके संयुक्त तौर पर चुनाव बष्हिकार अभियान शुरू किया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली