मुंबई। यहां एक बेकरी की चिमनी गिर जाने के कारण 3 श्रमिकों की मौत हो गई और 2 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को दी।
अधिकारी ने बताया कि श्रमिक बेकरी के अंदर रात का खाना खा रहे थे उसी समय शनिवार रात करीब 10.30 बजे चिमनी गिर गई। यह बेकरी उपनगरीय जोगेश्वरी में एसवी रोड पर एक मंजिला इमारत में स्थित थी।
उन्होंने बताया कि श्रमिक मलबे के भीतर फंस गए। अधिकारी ने बताया कि बाद में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और 5 मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां पर इनमें से 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया।
ओशिवारा थाना के वरिष्ठ इंस्पेक्टर सुभाष खानविलकर ने बताया कि पीड़ितों की पहचान जीतेन्द्र हरिचंद्र (26), किस्मत अली (24) और तीजी भार्गव (22) के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि 2 अन्य श्रमिकों का इलाज किया जा रहा है।
खानविलकर ने बताया कि हम विशेषज्ञों की सलाह ले रहे हैं कि क्या यह प्राकृतिक आपदा (बारिश) है या मालिक की लापरवाही के कारण ऐसा हुआ है, इस आधार पर हम आगे की कार्रवाई करेंगे। (भाषा)