Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जुनैद हत्याकांड में नया खुलासा, बीफ नहीं सीट को लेकर हुआ था विवाद

Advertiesment
हमें फॉलो करें Junaid murder
, सोमवार, 10 जुलाई 2017 (10:51 IST)
फरीदाबाद (हरियाणा)। पिछले महीने एक ट्रेन में 17 साल के जुनैद की हत्या बीफ की बात को लेकर नहीं हुई थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी देते हुए दावा किया कि शनिवार को गिरफ्तार हुए मुख्य आरोपी ने पीड़ित को चाकू मारने की बात कबूल कर ली है।
 
मुख्य आरोपी दिल्ली में सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम कर रहा था और बीते 22 जून से ही फरार चल रहे मुख्य आरोपी को शनिवार को महाराष्ट्र के धुले जिले से गिरफ्तार किया गया। जुनैद की हत्या के बाद देशभर में आक्रोश पैदा हो गया था।
 
30 साल का मुख्य आरोपी हरियाणा के पलवल का रहने वाला है और उसके वकील ने उसकी पहचान नरेश कुमार के रूप में की है। उसे रविवार को एक अदालत के सामने पेश किया गया जिसने उसे 2 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट संदीप कुमार ने रविवार को आरोपी की पेशी के दौरान उसका बयान दर्ज किया।
 
पुलिस अधीक्षक (रेलवे) कमलदीप गोयल ने यहां बताया कि उससे अब तक की पूछताछ में मुख्य आरोपी ने जुनैद की चाकू गोदकर हत्या करने और उसके भाइयों पर हमले की बात कबूली है। 
 
आरोपियों द्वारा जुनैद और उसके साथियों को बीफ खाने वाला बोलने के पीड़ित के भाई के दावे पर गोयल ने कहा कि मुख्य आरोपी से अब तक की पूछताछ के दौरान ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि यहां तक कि शिकायतकर्ता ने अपने बयान में ट्रेन में बीफ के कारण झगड़ा होने की बात का जिक्र नहीं किया है।
 
उन्होंने कहा कि कुछ कानूनी प्रक्रिया पूरी होने तक के लिए आरोपी की पहचान का खुलासा अब तक नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी दिल्ली के शिवाजी ब्रिज स्टेशन से ट्रेन पर सवार हुआ था।
 
गोयल ने कहा कि अदालत में शिनाख्त परेड के लिए उसकी सहमति मांगी जाएगी तथा वारदात में इस्तेमाल किया गया हथियार अब तक बरामद नहीं किया गया है। आरोपी ने बताया है कि उसने जिस चाकू से जुनैद पर हमला किया वह उसके पास है।
 
गोयल ने कहा कि यह खुली जांच है और आरोपी से गहन पूछताछ के बाद ही घटना की कड़ियां सामने आएंगी। उन्होंने कहा कि जांच की समयसीमा तय नहीं की जा सकती। हम जितने तथ्य साझा कर सकते थे, उतने साझा किए गए हैं। लेकिन जांच के हित में अभी और तथ्यों का खुलासा करना उचित नहीं होगा। तथ्यों के स्पष्ट होते जाने के साथ ही हम उन्हें साझा करेंगे। 
 
उन्होंने कहा कि पीड़ित और उसके भाइयों की आरोपियों से लड़ाई दिल्ली के ओखला रेलवे स्टेशन पर शुरू हुई जबकि चाकू मारने की घटना बल्लभगढ़ की तरफ जाते वक्त हुई। पहले 5 आरोपियों की गिरफ्तारी से सामने आए तथ्यों के बारे में पूछने पर गोयल ने कहा कि जांच चल रही है।
 
उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपी को शनिवार को ही गिरफ्तार किया गया है। मैं दोहरा रहा हूं कि यह एक खुली जांच है। किस तरह से घटनाएं हुईं, जुनैद की हत्या आखिर कैसे हुई, इन सब सवालों का जवाब मुख्य आरोपी से पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा। गोयल ने कहा कि मामले की गुत्थी सुलझाने में थोड़ी मुश्किल है, क्योंकि लोकल ट्रेन से रोजाना हजारों लोग दिल्ली से मथुरा जाते हैं। इस बीच जुनैद की मां ने मुख्य आरोपी के लिए मौत की सजा की मांग की है।
 
उन्होंने रविवार को बल्लभगढ़ में अपने गांव में कहा कि मेरा बेटा निर्दोष था। मैंने उसे खो दिया, क्योंकि कोई उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया। इस मामले में शामिल सभी आरोपियों को सख्त से सख्त सजा होनी चाहिए और मैं जुनैद को चाकू मारने वाले मुख्य आरोपी को फांसी की सजा की मांग करती हूं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

साइबर यूनिट पर पीछे हटे डोनाल्ड ट्रंप