Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कनिष्ठ अभियंता ने भाजपा विधायक के पैर छूकर मांगी माफी

हमें फॉलो करें कनिष्ठ अभियंता ने भाजपा विधायक के पैर छूकर मांगी माफी
, शनिवार, 21 जनवरी 2017 (16:52 IST)
मोरीगांव। असम के नगांव जिले में कनिष्ठ अभियंता को केवल इसलिए भाजपा विधायक के कथित तौर पर पैर छूकर माफी मांगनी पड़ी क्योंकि उसने कार्यालय का मार्ग बाधित करने वाली विधायक की कार को सड़क से हटा दिया था।
 
विकासखंड कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि एक समाचार टीवी चैनल के कैमरे में कैद हुए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि नगांव जिले के काथियाटोली विकासखंड के कनिष्ठ अभियंता जयंत दास कुछ लोगों के सामने बीडीओ में राहा विधानसभा क्षेत्र से विधायक दिम्बेश्वर दास के पैर छू रहे हैं।
 
सूत्रों ने बताया कि विधायक गुरुवार को कार्यालय का अचानक निरीक्षण करने पहुंचे और उस समय ड्यूटी पर मौजूद कनिष्ठ अभियंता ने पाया कि दास की कार कार्यालय जाने वाली सड़क का यातायात बाधित कर रही है जिसके बाद उन्होंने कार को वहां से हटवा दिया। उन्होंने बताया कि इस बात से नाराज विधायक के समर्थकों ने दास से इसकी शिकायत की।
 
वीडियो क्लिप में भाजपा विधायक अभियंता को डांटते दिखाई दे रहे हैं जिसके बाद अभियंता ने दास के पैर छूकर उनसे माफी मांगी, हालांकि बाद में दास ने मीडिया के सामने इस बात से इनकार किया कि कनिष्ठ अभियंता ने पैर छूकर उनसे माफी मांगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोने में गिरावट, चांदी में सुधार