Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पलानीस्वामी की बैठक में शामिल हुए 111 विधायक

हमें फॉलो करें पलानीस्वामी की बैठक में शामिल हुए 111 विधायक
, मंगलवार, 5 सितम्बर 2017 (18:36 IST)
चेन्नई। तमिलनाडु विधानसभा में शक्ति परीक्षण कराए जाने की विपक्षी दलों की मांग के बीच राज्य में सत्तारुढ़ अन्नाद्रमुक के 111 विधायक मंगलवार को यहां मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी द्वारा बुलाई गई विधायकों की बैठक में शामिल हुए।
 
राज्य के मत्स्यपालन मंत्री और वरिष्ठ अन्ना द्रमुक नेता डी जयकुमार ने कहा कि बैठक में 111 विधायकों ने मुख्यमंत्री को अपना समर्थन दिया। इस कदम को पलानीस्वामी को मजबूती मिलने के तौर पर देखा जा रहा है। इससे पहले 28 अगस्त को हुई बैठक में कम संख्या में विधायक शामिल हुए थे। उस समय केवल 75 विधायक ही बैठक में आए थे।
 
जयकुमार ने कहा कि विधायकों ने मुख्यमंत्री को पूर्ण सहयोग दिया है और उनके नेतृत्व पर भरोसा जताने वाला एक प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। उन्होंने यह भी दावा किया कि दिनाकरन खेमे के नौ विधायकों ने पलानीस्वामी से फोन पर बात की और उन्हें समर्थन दिया है।
 
उन्होंने सत्तारुढ़ दल के सहयोगी तीन विधायकों ने भी पलानीस्वामी को अपना समर्थन दिया है। जयकुमार ने कहा कि पेरावुरानी विधायक ने कहा कि वह बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे क्योंकि वे बीमार हैं।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ विधायकों को पुद्दुचेरी में उनकी इच्छाओं के विरुद्ध अवैध रूप से बंद करके रखा गया। उन्होंने कहा कि यह बैठक उन लोगों की उम्मीदों पर पानी फेरने जैसी है जो जनता पर चुनाव थोपना चाहते हैं। 234 सदस्‍यीय सदन में अन्‍नाद्रमुक के 134 विधायक हैं और एक सीट खाली है। (भाषा) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जीएसटी के बाद सेवा क्षेत्र में गिरावट