कैराना। कैराना लोकसभा उपचुनाव में भाजपा के लिए उस समय मुश्किल बढ़ गई जब लोकदल से चुनाव लड़ रहे कंवर हसन ने आरएलडी उम्मीदवार तबस्सुम हसन का समर्थन में चुनाव मैदान से हटने की घोषणा कर दी। कंवर हसन तबस्सुम हसन के देवर हैं।
भाजपा ने कैराना में दिवंगत सांसद हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को मैदान में उतारा है। आरएलडी उम्मीदवार तबस्सुम हसन के खिलाफ सपा, बसपा और कांग्रेस ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है।
कांग्रेस नेता इमरान मसूद कई दिनों से कंवर हसन को समर्थन के लिए मनाने में लगे थे। कंवर हसन के चुनाव मैदान से हटने से यह मुकाबला भाजपा और महागठबंधन के बीच हो गया है।
उल्लेखनीय है कि कैराना लोकसभा सीट पर 28 मई को मतदान होगा और 31 मई को मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।