Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव : कमल हासन ने जारी की 70 उम्मीदवारों की पहली सूची

Advertiesment
हमें फॉलो करें तमिलनाडु विधानसभा चुनाव : कमल हासन ने जारी की 70 उम्मीदवारों की पहली सूची
, गुरुवार, 11 मार्च 2021 (08:32 IST)
चेन्नई। अभिनेता से नेता बने एवं मक्कल नीधि माईम (एमएनएम) के संस्थापक कमल हसन ने बुधवार को तमिलनाडु में 6 अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए 70 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी।
 
एमएनएम राज्य की 234 सीटों में से 154 सीटों पर चुनाव लड़ रही है तथा 40-40 सीटें अपनी सहयोगी पार्टियों अभिनेता से नेता बने आर. सरथ कुमार के नेतृत्व वाली अखिल भारतीय समथुवा मक्कल काची तथा परिवेंधर के नेतृत्व वाली इंधिया जननायगा काची के लिए छोड़ी हैं।
 
हसन ने उम्मीदवारों की घोषणा कर कहा कि उनकी पार्टी के स्टार उम्मीदवारों में नवनियुक्त पार्टी उपाध्यक्ष वी. पोनराज, पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के पूर्व सलाहकार एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी संतोष बाबू, फिल्म गीतकार स्नेहन और 25 वर्षीय पर्यावरण कार्यकर्ता पदमप्रिया क्रमश: अन्ना नगर, विलिवाक्कम, विरूगंबक्कम और मदुरावल से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने 7 मुस्लिम उम्मीदवारों को भी चुनाव मैदान में उतारा है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ममता बनर्जी अस्पताल में भर्ती, पैर में गंभीर चोटें, सीने में दर्द की शिकायत