Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कमल हासन ने लिया बलात्कार पीड़िता अभिनेत्री का नाम, मांगनी होगी माफी

Advertiesment
हमें फॉलो करें कमल हासन ने लिया बलात्कार पीड़िता अभिनेत्री का नाम, मांगनी होगी माफी
नई दिल्ली , शनिवार, 15 जुलाई 2017 (07:53 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ललिता कुमारमंगलम ने उस मलयाली अभिनेत्री की पहचान सार्वजनिक करने पर अभिनेता कमल हासन से माफी मांगने को कहा जिसका केरल में अपहरण के बाद चलती कार में यौन उत्पीड़न किया गया था।
 
कुमारमंगलम ने कहा कि अभिनेता को पत्र भेजकर कहा गया है कि वह माफी मांगें या अपना बयान वापस लें।
 
अभिनेता हासन ने ट्वीट किया कि वह माफी मांगने को तैयार हैं, लेकिन ‘आप वकील को दंडित कर रहे हैं और अपराधियों को छोड़ रहे हैं।’
 
अभिनेता कमल हासन ने गत बुधवार को मीडियाकर्मियों से बातचीत में फिल्म उद्योग में महिलाओं की सुरक्षा के सवाल पर अभिनेत्री का नाम ले लिया था।
 
यह कहे जाने पर कि यौन उत्पीड़न पीड़ितों की पहचान सार्वजनिक नहीं की जानी चाहिए, उन्होंने कहा, 'मैंने यदि नाम ले लिया है तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। आपने उसका नाम सभी जगह लगा दिया है। नाम नहीं छुपाइये क्योंकि इसमें कुछ भी गलत नहीं है। 
 
कुमारमंगलम ने कहा कि अभिनेता का बयान वीआईपी, बड़े लोगों....चाहे वे राजनीति में हों या नहीं... के बीच पितृसत्तात्मक मानसिकता का खुलासा करता है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सावधान! भयावह होगा जलवायु परिवर्तन का असर