Kangana Ranaut News : भाजपा सांसद कंगना रनौत ने शनिवार को आरोप लगाया कि वक्फ बोर्ड के प्रति कांग्रेस की नरमी के कारण वे नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। अभिनेत्री से नेता बनीं रनौत ने कहा कि संसद द्वारा पारित वक्फ (संशोधन) विधेयक बड़े पैमाने पर भूमि हड़पने के मुद्दे का समाधान करेगा। रनौत ने वक्फ विधेयक के पारित होने का स्वागत किया और दावा किया कि आजादी से पहले ही वक्फ बोर्ड के गठन के पीछे एक बड़ी साजिश थी। इसका खामियाजा आज भी पूरा देश भुगत रहा है।
मंडी निर्वाचन क्षेत्र के मझवाड़ इलाके में जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए रनौत ने वक्फ विधेयक के पारित होने का स्वागत किया और दावा किया कि आजादी से पहले ही वक्फ बोर्ड के गठन के पीछे एक बड़ी साजिश थी। उन्होंने आरोप लगाया कि इसका खामियाजा आज भी पूरा देश भुगत रहा है।
भाजपा सांसद ने दावा किया कि नया कानून बड़े पैमाने पर अतिक्रमण के मुद्दे का समाधान करेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि वक्फ बोर्ड के नाम पर बड़े पैमाने पर जमीन हड़पी गई हैं। रनौत ने दावा किया कि भ्रष्टाचार बहुत है और सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण हो रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश को साफ कर रहे हैं। रनौत ने कहा, कोई भी व्यक्ति, समुदाय या संगठन कानून से ऊपर नहीं हो सकता और यह विधेयक वक्फ बोर्ड को कानून के दायरे में लाएगा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour