Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कंझावला मामले में बड़ा खुलासा : आरोपियों ने उधार ली थी कार, स्कूटी पर एक नहीं 2 लड़कियां थीं

Advertiesment
हमें फॉलो करें kanjhawala case
, मंगलवार, 3 जनवरी 2023 (08:48 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने कहा कि रात करीब दो बजे हुई इस घटना के सिलसिले में गिरफ्तार आरोपियों ने दुर्घटना से महज कुछ ही घंटे पहले यह कार किसी से उधार ली थी। कंझावला इलाके में हुई घटना में युवती को करीब 12 किलोमीटर तक कार से घसीटा गया था और हादसे के वक्त स्कूटी पर एक नहीं 2 लड़कियां थीं।
 
प्राथमिकी के अनुसार, दीपक खन्ना और अमित खन्ना ने अपने मित्र आशुतोष से कार ली और दुर्घटना के बाद कार वापस उसके घर पर खड़ी कर दी। दोनों ने आशुतोष को बताया कि उन्होंने शराब पी थी और कृष्ण विहार इलाके में कार की स्कूटी के साथ टक्कर हो गई थी। प्राथमिकी के अनुसार, बाद में वे कंझावला की ओर भाग गए। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है।
 
पुलिस को दुर्घटनाग्रस्त हुई स्कूटी सुलतानपुरी के कृष्ण विहार इलाके से मिली है। प्राथमिकी के अनुसार, कंझावला थाने को तीन पीसीआर कॉल आए कि एक युवती का निर्वस्त्र शव जोंटी गांव के हनुमान मंदिर के पास पड़ा हुआ है।
 
कंझावला थाने के एक एसआई ने पीसीआर कॉल करने वाले एक व्यक्ति से संपर्क किया और पता चला कि ग्रे रंग की एक बलेनो कार दुर्घटना में लिप्त थी, जिसके बाद पुलिस बुधविहार, फेज-1 पहुंची जहां कार का मालिक लोकेश मिला।
 
स्कूटी पर थीं 2 लड़कियां : दिल्ली पुलिस का कहना है कि जब हमने मृतक युवती के रास्ते का पता लगाया, तो पता चला कि वह अपनी स्कूटी पर अकेली नहीं थी। हादसे के वक्त उसके साथ एक और लड़की थी। उसे हादसे में हल्की चोट लगी थी। घटना के बाद वह घर चली गई थी। लेकिन मृतक का पैर कार में फंस गया और कार उसे घसीटकर ले गई।
 
रिश्तेदार से उधार ली थी कार : प्राथमिकी के अनुसार, लोकेश ने बताया कि उसकी कार उसके रिश्तेदार रोहिणी सेक्टर-1 निवासी आशुतोष के पास है। वहीं आशुतोष ने बताया कि उनके दोस्त दीपक और अमित शनिवार शाम करीब सात बजे उससे कार लेकर गए थे और बाद में दुर्घटनाग्रस्त हालत में रविवार सुबह करीब पांच बजे कार खड़ी कर गए। पुलिस के आने पर आशुतोष ने दीपक और अमित को फोन किया।
 
कैसे हुआ हादसा : प्राथमिकी के अनुसार, दीपक ने एसआई को बताया कि वह कार चला रहा था और अन्य आरोपी मनोज मित्तल उसके आगे की सीट पर बैठा था, जबकि मिथुन, कृष्ण और अमित पीछे की सीट पर थे। कृष्ण विहार में, उनकी कार की एक स्कूटी से टक्कर हो गई, जिसे एक युवती चली रही थी। युवती स्कूटी से नीचे गिर गई। वे डर गए और कंझावला की ओर भागे।
 
प्राथमिकी में कहा गया है कि जब उन्होंने कंझावला रोड पर जोंटी गांव के पास कार रोकी तो उन्होंने देखा कि स्कूट चला रही युवती उनकी गाड़ी के नीचे पड़ी है। उसके अनुसार, वे डर गए और युवती को वहां छोड़कर फरार हो गए। बाद में वे आशुतोष के घर गए और कार वहां खड़ी करके अपने-अपने घर चले गए।
 
युवती के शव का मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में 3 डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम किया। युवती के शव का मंगलवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा। इसके लिए पुलिस पूरी तैयारी कर रही है। शव को रात में कॉलेज में ही रखा गया है।
 
पुलिस इस तरह समझेगी घटनाक्रम: विशेष पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) सागरप्रीत हुड्डा ने प्रेसवार्ता में कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले में गिरफ्तार पांच आरोपियों के खिलाफ नई धाराएं जोड़ी जा सकती हैं। आरोपियों पर गैर इरादतन हत्या, लापरवाही से मौत और आपराधिक साजिश रचने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
 
हुड्डा ने संवाददाताओं से कहा कि आरोपियों को कंझावला इलाके में अपराध स्थल पर ले जाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर घटनाक्रम को समझने का प्रयास किया जाएगा। 
 
फॉरेंसिक प्रयोगशाला के ‘मौका-ए-वारदात’ प्रबंधन विभाग के प्रमुख संजीव गुप्ता ने बताया कि उनकी टीम ने सोमवार को वाहनों की और मौके पर जांच की। गुप्ता ने कहा कि हमारी आठ सदस्यों की दो विशेषज्ञ टीम ने वाहनों की और शव जहां मिला था उस जगह की तथा क्षतिग्रस्त स्कूटी जहां मिली थी, वहां की जांच की। फॉरेंसिक टीम को शव जहां से मिला है वहां और कार के निचले हिस्से से खून के निशान मिले हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आर्थिक मोर्चे पर दुनिया के लिए आसान नहीं होगा ये साल, क्यों?