Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जरा सी बात पर जल उठा परमपुरवा.......

हमें फॉलो करें जरा सी बात पर जल उठा परमपुरवा.......

अवनीश कुमार

, रविवार, 1 अक्टूबर 2017 (21:01 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कानपुर में थाना कल्यानपुर के अन्तर्गत रावतपुर में हुए बवाल को पुलिस जैसे तैसे शान्त कर ही पाई थी कि देर शाम कानपुर के थाना जूही के अन्तर्गत जूही परमपुरवा में मोहर्रम का जुलूस दूसरे रास्ते से निकालने के विरोध में पथराव और आगजनी हो गई।
webdunia
पुलिस ने उपद्रवियों पर लाठीचार्ज किया और उन्हें भगाने के लिए रबर बुलेट चलाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के पीछे मुख्य विवाद नए रूट से मोहर्रम का जुलूस निकालना बताया जा रहा है, जिसे लेकर एक पक्ष पुलिस से उलझ गया। सामने के एक मकान से पुलिस पर और दूसरे पक्ष पर पथराव किया गया तो लोग भड़क गए।
webdunia
इसके बाद दोनों पक्षों की और से जबरदस्त पथराव हुआ। जिस मकान से पथराव किया गया था, उसमें आग लगा दी गई लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी समय पर पहुंच गई और आग बुझा दी। इस बीच भीड़ ने एक वैन और कई बाइकों को आग के हवाले कर दिया। देखते-देखते पूरे क्षेत्र में तनाव फैल गया और दोनों तरफ से भारी भीड़ सड़क पर आ गई।
 
भीड़ के आगे पुलिस केवल मूक दर्शक बनी रही। भीड़ ने पुलिस की जीप तोड़ डाली और परम्पुरवा चौकी में भी घुसकर तोड़फोड़ की। डीआईजी समेत तमाम पुलिस और प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे, तब जाकर स्थिति को नियंत्रण में कर पाए लेकिन क्षेत्र में तनाव बरकरार है। 
webdunia
पथराव और आगजनी में एसपी साउथ और एक दरोगा समेत 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। तनाव को शांत करने के लिया पूरा पुलिस प्रशासन लगा हुआ है।

वैसे रविवार को मोहर्रम के जुलूस को लेकर उत्तर प्रदेश के तीन शहरों में जमकर बवाल मचा। कानपुर के अलावा बलिया और कुशीनगर में जुलूस के बाद पथराव हुआ।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मार्सेय स्टेशन पर चाकू से हमले में दो लोग की मौत