Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अब गुरुग्राम में हुए सड़क हादसे में कावड़िये की मौत के बाद प्रदर्शन

हमें फॉलो करें अब गुरुग्राम में हुए सड़क हादसे में कावड़िये की मौत के बाद प्रदर्शन

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 31 जुलाई 2024 (11:21 IST)
गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में बुधवार तड़के तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने कावड़ियों की मोटरसाइकल को टक्कर मार दी। पुलिस ने इस हादसे में 17 वर्षीय 1 कावड़िये की मौत होने और उसके 2 साथियों के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी दी है।
 
उन्होंने बताया कि हादसे के बाद कावड़ियों ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दिल्ली-जयपुर राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया। पुलिस के मुताबिक यह घटना तड़के करीब 2.50 बजे हुई, जब हेमंत नाम का कावड़िया राजस्थान के कोटपुतली जा रहा था।
 
दुर्घटना के तुरंत बाद कावड़ियों ने विरोध-प्रदर्शन किया और राजमार्ग के दोनों ओर जाम लगा दिया। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से बात की जिसके बाद सड़क खोली गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और उसकी तलाश जारी है।(भाषा)(प्रतीकात्मक चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Share bazaar: घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी, सेंसेक्स 117 और निफ्टी 34 अंक चढ़ा