Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कपिल मिश्रा ने फेसबुक पोस्ट को दुर्भावनापूर्ण बताया

हमें फॉलो करें कपिल मिश्रा ने फेसबुक पोस्ट को दुर्भावनापूर्ण बताया
, सोमवार, 30 मई 2016 (09:09 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के जल मंत्री कपिल मिश्रा ने रविवार को आरोप लगाया कि भाजपा सोशल नेटवर्किंग साइटों पर उनके नाम से गुमराह करने वाली, गलत और झूठी सूचना डालकर ‘दुर्भावना’ और ‘शरारतपूर्ण ढंग से बदनाम करने’ के लिए उन्हें निशाना बना रही है। भाजपा ने इन आरोपों का खंडन किया है।
आप के मंत्री के कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'भाजपा आईटी मशीनरी के कुछ सदस्यों ने एक पेज तैयार किया जहां भड़काऊ बातें डाली जा रही हैं.. एक ऐसे पोस्ट में उन्होंने आम आदमी पार्टी की गलत छवि पेश करने के लिए निरंकारी संत बाबा हरदेव सिंह की अंतिम संस्कार यात्रा को एक राजनीतिक रैली से बराबर बताकर उसका मजाक उड़ाया।' 
 
बयान में कहा गया है, 'यह कुछ भाजपा सदस्यों का घृणा फैलाने वाला ब्रिगेड हे जो आप की गलत छवि प्रस्तुत करने के लिए ऐसे भयानक तरीके अपनाता है। चूंकि उन्हें नीति और शासन के सिलसिले में हममें कोई गलती नजर नहीं आती अतएव वे आप को बदनाम करने के लिए ऐसे दुर्भावनापूर्ण तकनीके अपनाते हैं।' बयान के अनुसार पहले भी इन आप नेता को भाजपा आईटी मशीनरी के सदस्यों ने निशाना बनाया।
 
बयान के अनुसार फेसबुक और ट्विटर की पब्लिक पॉलिसी टीम में शिकायत दर्ज करायी जाएगी एवं दिल्ली पुलिस में इस संबंध में भाजपा आईटी सेल के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज कराई  जाएगी। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोदी सरकार का जश्न ‘इंडिया शाइनिंग’- पवार