मुंबई। मशहूर कॉमेडियन व अभिनेता कपिल शर्मा ने डिजिटल मीडिया में उन्हें बदनाम करने के आरोप में अपनी पूर्व मैनेजरों प्रीति और नीति सिमोस तथा एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट चलाने वाले पत्रकार के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। प्रीति और नीति उनके पिछले टीवी शो 'द कपिल शर्मा शो' की क्रिएटिव निर्देशक भी रह चुकी हैं।
कपिल ने अपनी शिकायत में एक पत्रकार द्वारा चलाई जा रही वेबसाइट पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि उनके द्वारा वेबसाइट को अत्यधिक रकम दिए जाने से इंकार करने के बाद पत्रकार ने डिजिटल मीडिया में दुष्प्रचार कर उनको बदनाम करने की कोशिश की है।
अभिनेता ने कहा कि उनकी नकारात्मक और खराब छवि दिखाने के लिए उनकी व्यक्तिगत जानकारी को भी लीक कर दिया गया। कपिल ने कहा कि वेबसाइट पर उनके करियर, संबंधों, मंगेतर और दोस्ती के बारे में निजी बातों को छापकर उस पत्रकार ने उनको मानसिक और भावनात्मक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
गौरतलब है कि शुक्रवार को अभिनेता सलमान खान का बचाव करते हुए कपिल शर्मा के ट्विटर हैंडल से कई भद्दी व अपमानजनक बातें ट्विटर पर पोस्ट की गई थीं। हालांकि ट्वीट्स हटा दिए गए थे और उनके पेज पर यह जानकारी दी गई कि उनका अकाउंट हैक कर लिया गया था।
हालांकि कपिल ने शनिवार को खुलासा किया कि उनका अकाउंट हैक नहीं हुआ था और उन्होंने ही ये ट्वीट किए थे जिसे बाद में उनकी (टीम ने डिलीट कर दिया। कपिल ने शनिवार को ट्वीट किया, 'मैंने जो भी लिखा था, अपने दिल से लिखा था। मेरी टीम ने ये ट्वीट डिलीट कर दिए थे, लेकिन मैं इस बिकाऊ रिपोर्टर से डरने वाला नहीं हूं। वह महज कुछ रुपयों के लिए किसी के बारे में कुछ भी लिख सकता है, बेशर्म!' (भाषा)