Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कर्नाटक में 93 लाख के नए नोट बरामद, सात बिचौलिए गिरफ्तार

हमें फॉलो करें कर्नाटक में 93 लाख के नए नोट बरामद, सात बिचौलिए गिरफ्तार
बेंगलुुरु , मंगलवार, 13 दिसंबर 2016 (10:22 IST)
बेंगलुुरु। चलन से बाहर किए गए नोटों को अवैध रूप से बदलने में शामिल रैकेट का पर्दाफाश करते हुए ईडी ने धनशोधन मामले में जांच के तहत सात बिचौलियों को गिरफ्तार किया है और कर्नाटक में 93 लाख रुपए के नए नोट बरामद किए हैं।
 
अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी ने धनशोधन रोकथान कानून के प्रावधानों के तहत कल देर रात एक सरकारी अधिकारी के संबंधी समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि 93 लाख रपए के नए नोट बरामद हुए। ये नोट दो दो हजार रुपए के हैं।
 
अधिकारियों ने बताया कि एक मामले की जांच के तहत यह कार्रवाई की गई। इस मामले में आयकर विभाग ने हाल में 5.7 करोड़ रुपए के नए नोट बरामद किए थे और प्रवर्तन निदेशालय ने सीबीआई की एक प्राथमिकी के आधार में एक सरकारी इंजीनियर एवं अन्य के खिलाफ धन शोधन का मामला दर्ज किया था।
 
उन्होंने बताया कि ईडी अधिकारियों ने एक विशेष अभियान शुरू किया। उन्होंने अवैध रूप से पुराने नोट बदलवाने वाले ग्राहकों के रूप में स्वयं को पेश किया अैर कथित बिचौलियों को कमीशन दिया। इसके बाद कथित बिचौलियों द्वारा अपनाई जा रही कार्यप्रणाली का खुलासा हुआ।
 
अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने जांच में पाया कि ये कथित बिचौलिये 15 से 35 प्रतिशत के बीच कमीशन कथित रूप से ले रहे थे और बैंक अधिकारियों की कथित मिली भगत से पुराने नोटों को अवैध रूप से नए नोटों में बदलने का गिरोह चला रहे थे।
 
उन्होंने कहा कि एजेंसी को संदेह है कि कालेधन को सफेद धन में बदलने में शामिल बिचौलियों की एक श्रृंखला है। मामले की जांच जारी है। आरोपियों को आगे हिरासत में लेने के लिए यहां स्थानीय अदालत में पेश किए जाने की संभावना है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तबाही मचाने के बाद कमजोर पड़ा वरदा, तमिलनाडु का हाल बेहाल...