Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कर्नाटक में पेट्रोल, डीजल महंगा, बिजली दरें भी बढ़ाने का ऐलान

Advertiesment
हमें फॉलो करें कर्नाटक में पेट्रोल, डीजल महंगा, बिजली दरें भी बढ़ाने का ऐलान
, गुरुवार, 5 जुलाई 2018 (16:35 IST)
बेंगलुरु। कर्नाटक सरकार ने किसानों की कर्जमाफी की घोषणा के साथ ही बिजली, पेट्रोल और डीजल पर बिक्री कर बढ़ा दिया है, जिससे यह महंगे हो गए हैं।


मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने विधानसभा में गुरुवार को अपनी सरकार का पहला बजट पेश करते हुए किसानों की कर्ज माफी के लिए 34 हजार करोड़ रुपए के प्रावधान की घोषणा की, किंतु इसी के साथ बिजली, पेट्रोल, डीजल और शराब पर बिक्री कर बढ़ा दिया है।

कुमारस्वामी ने पेट्रोल पर बिक्री कर को दो प्रतिशत बढ़ाकर 30 से 32 प्रतिशत करने का ऐलान किया गया है। डीजल पर बिक्री कर 19 से बढ़ाकर 21 प्रतिशत किया गया है। करों में इस बढ़ोतरी से पेट्रोल के दाम 1.14 रुपए और डीजल के 1.12 रुपए प्रति लीटर महंगे हो जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिक्री कर बढ़ाने से दोनों ईंधन के दाम में हल्की बढ़ोतरी हुई है। कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद कीमत पड़ोसी राज्यों की तुलना में कम है। विद्युत इस्तेमाल पर शुल्क को छह प्रतिशत से बढ़ाकर 9 प्रतिशत किए जाने से बिजली दर में 20 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि होगी। देश में निर्मित विदेशी शराब पर भी चार प्रतिशत शुल्क में बढ़ोतरी की गई है।
कुमारस्वामी ने बताया कि मोटर वाहन कर से 6656 करोड़ रुपए की प्राप्ति का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए निजी सेवा वाहनों पर फ्लोर एरिया के वर्गमीटर के आधार पर 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव किया गया है। इसके तहत 1100, 1200, 1300 और 1500 रुपए के कर को बढ़ाकर 1650, 1800,1950 और 2250 रुपए किया गया है। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रिजर्व बैंक ने फर्जी ई मेलों के बारे में चेताया