Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कश्मीर के कुलगाम और शोपियां में कर्फ्यू लागू

Advertiesment
हमें फॉलो करें कश्मीर के कुलगाम और शोपियां में कर्फ्यू लागू
श्रीनगर , सोमवार, 13 फ़रवरी 2017 (15:16 IST)
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले और शोपियां शहर में रविवार को 2 नागरिकों की मौत के बाद सोमवार को कर्फ्यू लगा दिया गया। एक व्यक्ति की मौत आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में हुई थी जबकि दूसरा व्यक्ति इसके बाद हुए प्रदर्शनों में मारा गया।



 
 
अलगाववादी संगठनों ने इन मौतों के विरोध में घाटी भर में सोमवार को हड़ताल का आह्वान किया जिसका मिला-जुला असर देखने को मिला।
 
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि रविवार को हुई मौतों के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए समस्त कुलगाम जिले और शोपियां शहर में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। बहरहाल, दक्षिण कश्मीर से होकर गुजरने वाले श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोगों की आवाजाही की अनुमति दी गई है।
 
पुलिस अधिकारी ने कहा कि घाटी में कहीं भी लोगों के आने जाने पर कोई पाबंदी नहीं है लेकिन असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए संवेदनशील इलाकों में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।
 
कुलगाम जिले के फ्रिसल इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच रविवार को हुई मुठभेड़ में 1 नागरिक मारा गया था और मुठभेड़ के बाद हुई झड़पों में 1 अन्य व्यक्ति की मौत हो गई थी। कई घंटों तक चली मुठभेड़ में 4 स्थानीय आतंकवादी मारे गए और सेना के 2 जवान भी शहीद हो गए थे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक किया परीक्षण : उत्तर कोरिया