Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कश्मीर में किशोर सहित 2 लोगों की हत्या

हमें फॉलो करें कश्मीर में किशोर सहित 2 लोगों की हत्या
, सोमवार, 21 अगस्त 2017 (12:21 IST)
श्रीनगर। कश्मीर के शोपियां जिले में अलग-अलग घटनाओं में आतंकियों ने एक किशोर सहित 2 लोगों की हत्या कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बंदूकधारियों ने रात के 8 बजे शोपियां में मलिक मोहल्ला में केबल ऑपरेटर हिलाल अहमद मलिक को उसके घर के समीप गोली मार दी। उन्होंने बताया कि मलिक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मलिक की हत्या में शामिल 2 आतंकियों की पहचान जुबैर तुरे और उमर नजीर के तौर पर हुई है। इससे पहले शोपियां के धोबीपुरा में बगीचे से एक किशोर का शव बरामद किया गया। गौहर अहमद डार (17) के सिर में गोली मारकर हत्या की गई। पिछले 24 घंटे में अज्ञात बंदूकधारियों ने दक्षिण कश्मीर में 3 हत्याएं कीं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हॉकी के पूर्व खिलाड़ी की पत्नी ने छुरा घोंपकर हत्या की