श्रीनगर। कश्मीर घाटी में सुरक्षा कारणों से 2 दिन तक बाधित रही रेल सेवा फिर से शुरू हो गई है। पुलवामा के काकपोरा में प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बलों ने कार्रवाई में 1 युवक की मौत हो गई थी और 4 अन्य घायल हो गए थे।
इस घटना के बाद सुरक्षा कारणों से 22 जून को रेल सेवाएं स्थगित कर दी गई थीं। अलगाववादियों के प्रदर्शन के आहवान पर शुक्रवार को भी दूसरे दिन ट्रेन सेवा बाधित रही थी।
रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि हमने मध्य कश्मीर में श्रीनगर-बडगाम के बीच और उत्तर में बारामूला तक रेल सेवा को बहाल कर दिया है। उन्होंने बताया कि इसी तरह दक्षिण कश्मीर में बडगाम-श्रीनगर-पुलवामा-अनंतनाग-काजीगुंड और जम्मू में बनिहाल तक रेल सेवा शुरू कर दी गई हैं।
उन्होंने बताया कि अधिकारियों और पुलिस से निर्देश मिलने के बाद रेल सेवाओं को स्थगित किया गया था और अब इन लोगों से अनुमति मिलने के बाद रेल सेवाओं को फिर शुरू किया गया है। (वार्ता)