Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कट्‍टरपंथी आसिया पुलिस के शिकंजे में

Advertiesment
हमें फॉलो करें कट्‍टरपंथी आसिया पुलिस के शिकंजे में
श्रीनगर , गुरुवार, 27 अप्रैल 2017 (12:10 IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी संगठन दुख्तरान-ए-मिल्लत (डीईएम) की प्रमुख आसिया अंद्राबी को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जबकि हुर्रियत कांफ्रेस के कट्टरपंथी धड़े के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी की घर में नजरबंदी जारी है।
 
संगठन के एक प्रवक्ता ने कहा कि एक पुलिस दल ने डीईएम प्रमुख के घर पर छापा मारा और उसे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि उसकी गिरफ्तारी के लिए कोई कारण नहीं बताया गया है। कथित रूप से राष्ट्रीय विरोधी गतिविधियों के कई मामलों का सामना कर रही आसिया जमानत पर रिहा थी।
 
इस बीच, हुर्रियत कांफ्रेस के प्रवक्ता अयाज अबकर ने बताया कि गिलानी के आवास हैदरपोरा में स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है और वह पिछले साल मई में दिल्ली से वापस आने के बाद अभी तक घर पर नजरबंद हैं। उन्होंने पथराव  समेत हिंसक घटनाओं में शामिल गिरफ्तार किए गए 100 से अधिक अलगाववादी नेताओं और कार्यकर्ताओं को रिहा करने की मांग की। इनमें से कुछ पर सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत मामला दर्ज है।
 
हुर्रियत प्रवक्ता अयाज अबकर ने कहा कि हालांकि सर्दियों में वह कश्मीर में रहे। उन्होंने कहा कि 100 से अधिक लोगों को राज्य में अलग-अलग जेलों और पुलिस स्टेशनों में रखा गया है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अग्नि-3 का सफल ‍परीक्षण, चीन की भी खैर नहीं...