Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कटनी हवाला कांड के आरोपी से ईडी की लंबी पूछताछ

हमें फॉलो करें कटनी हवाला कांड के आरोपी से ईडी की लंबी पूछताछ
इंदौर , शुक्रवार, 5 मई 2017 (07:52 IST)
इंदौर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मध्यप्रदेश के कटनी के बहुचर्चित हवाला मामले के एक आरोपी से गुरुवार को यहां लंबी पूछताछ की। इस मामले में उन आरोपों की जांच की जा रही है जिनके अनुसार हवाला कारोबारियों ने नोटबंदी के बाद फर्जी बैंक खातों का इस्तेमाल कर करीब 500 करोड़ रुपए का कालाधन ठिकाने लगाया।
 
ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हवाला मामले में न्यायिक हिरासत के तहत कटनी के एक जेल में बंद सतीश सरावगी को पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था में रेल से इंदौर लाया गया। उससे ईडी के इंदौर स्थित उप क्षेत्रीय (सब जोनल) कार्यालय में दिनभर पूछताछ की गई। ईडी अधिकारी ने हालांकि पूछताछ के बारे में विशिष्ट जानकारी नहीं दी।
 
ईडी कटनी के हवाला मामले के एक अन्य आरोपी मानवेन्द्र मिस्त्री से भी पिछले महीने पूछताछ कर चुका है। हवाला मामले में ईडी ने धनशोधन निरोधक अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत जनवरी में आपराधिक मामला दर्ज किया था।
 
जांच एजेंसी ने मध्यप्रदेश पुलिस की दर्ज 4 प्राथमिकियों और इससे पहले दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय को राज्य सरकार द्वारा मामले के संबंध में भेजी गई सिफारिश का संज्ञान लेते हुए यह कदम उठाया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान को मिलेगा जल्द करारा जवाब, सेना ने दिए संकेत