Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एअर फोर्स का मालवाहक हैलीकॉप्टर केदारनाथ में

Advertiesment
हमें फॉलो करें केदारनाथ
, बुधवार, 7 जनवरी 2015 (18:13 IST)
देहरादून से ललित भट्‌ट
 
 
देहरादून। एअर फोर्स का मालवाहक हैलीकॉप्टर मंगलवार के दिन केदारनाथ पहुंच जाने से उत्तराखण्ड सरकार को भारी राहत मिली है। 
केदारनाथ में पुर्ननिर्माण को प्रतिष्ठा का प्रश्न बना चुकी रावत सरकार के लिए यह मौका खुशी का है जबकि निर्माण की भारी मशीनों को पहुंचाने में सहायक बनने वाला एमआई हैलीकॉप्टर कल सुबह केदारनाथ पहुंचा। 
 
इस हैलीकॉप्टर को एअर फोर्स ने तीन हफ्ते के लिए चण्डीगढ़ से यहां भेजा है। इस अवधि में सरकार निर्माण के लिए अभी आवश्यक मशीनें केदारनाथ पहुंचाने का प्रयास कर रही है। 
webdunia
इस प्रयास को साकार करने में नेहरू इंस्टीट्‌यूट ऑफ माउंटेनियरिंग (निम) ने उसका पूरा साथ दिया। निम के मजदूर केदारनाथ की विपरीत परिस्थिति में काम पर जुटे हैं। 
 
यह मालवाहक हैलीकॉप्टर एक फेरे में कई टन वजनी मशीनें वहां पहुंचा सकता है। इस मालवाहक के उतरने के लिए बीते ढाई माह में निम के मजदूरों ने दुनिया की सबसे ऊंची जगह पर 50 बाय 150 मीटर का विशाल हैलीपैड तैयार किया है। 
 
इसी हैलीपैड में यह मालवाहक निर्माण मशीनें ढोकर इस निर्माण को गति देगा, ऐसी उम्मीदें की जा रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi