Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

2 मई को खुलेंगे केदारनाथ के कपाट, जानिए कब शुरू होगी चारधाम यात्रा?

Advertiesment
हमें फॉलो करें Chardham Yatra

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 26 फ़रवरी 2025 (12:45 IST)
Kedarnath Chardham yatra news in hindi : उत्तराखंड में उच्च गढ़वाल हिमालयी क्षेत्र में स्थित केदारनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल में करीब छह माह बंद रहने के बाद श्रद्धालुओं के लिए 2 मई को फिर खोल दिए जाएंगे। केदारानाथ मंदिर के कपाट खुलने का मुहूर्त निकलने के साथ ही गढ़वाल हिमालय के चारों धामों के खुलने की तिथि तय हो गई है। बदरीनाथ धाम के खुलने की तिथि 4 मई है जबकि गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के पर्व पर खुलेंगे।
 
श्री बदरीनाथ—केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बाबा केदार के शीतकालीन गद्दीस्थल उखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में परंपरागत रूप से पूजा—अर्चना करने के बाद धर्माचार्य वेदपाठियों ने पंचाग गणना कर केदारनाथ मंदिर के कपाट खोले जाने का मुहूर्त निकाला।
 
भव्य रूप से फूलों से सजाए गए ओंकारेश्वर मंदिर में इस दौरान केदारनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी रावल भीमाशंकर लिंग, केदारनाथ की विधायक आशा नौटियाल, मंदिर समिति के पदाधिकारियों और धर्माधिकारियों के अलावा सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भी मौजूद थे।
 
थपलियाल ने बताया कि द्वादश ज्योर्तिलिंगों में से एक केदारनाथ मंदिर के कपाट दो मई, शुक्रवार को मिथुन राशि और वृष लग्न में सुबह सात बजे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। 

उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्कर धामी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि सनातन संस्कृति की महानता के प्रतीक, द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को सुबह सात बजे भक्तों के दर्शनार्थ खुलेंगे। हमारी सरकार श्रद्धालुओं की सुरक्षित, सुगम और दिव्य चारधाम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्यरत है। समस्त श्रद्धालुओं का चारधाम यात्रा में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन!
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चिली में बिजली आपूर्ति ठप होने से जनजीवन अस्त व्यस्त, आपातकालीन स्थिति घोषित