Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मोदीजी के इशारे पर हो रहा है सब कुछ : केजरीवाल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Arvind Kejriwal
नई दिल्ली , बुधवार, 21 सितम्बर 2016 (15:29 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के खिलाफ आयोग में भर्ती में धांधली के आरोपों में दर्ज हुई प्राथमिकी में उनका नाम आने पर कहा है कि यह सब कुछ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इशारे पर हो रहा है।
 
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के खिलाफ पुलिस में एफआईआर भ्रष्टाचार निरोधक शाखा की ओर से दर्ज कराई गई है। उन पर आयोग में नियुक्तियों में अनियमितता का आरोप है। 
 
इस एफआईआर में केजरीवाल का नाम भी है जिस पर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बुधवार को यहां कहा कि मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि आखिर मेरा नाम एफआईआर में कैसे आया? बिना प्रधानमंत्री की अनुमति के किसी मुख्यमंत्री का नाम एफआईआर में नहीं आ सकता।
 
केजरीवाल ने कहा कि जिस मामले को लेकर एफआईआर हुई है उसमें उनकी कोई भूमिका नहीं है। खुद एफआईआर रिपोर्ट में भी उनकी किसी भूमिका का उल्लेख कहीं नहीं है, फिर भी अगर मुख्यमंत्री के खिलाफ एफआईआर हुई है तो चर्चा भी जरूरी है। इसके लिए वे विधानसभा का विशेष सत्र बुलाएंगे और एफआईआर का पूरा षड्‍यंत्र देश के सामने रखेंगे।
 
मालीवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक शाखा में शिकायत दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष बरखा सिंह की ओर से कराई गई थी। बहरहाल, मालीवाल ने अपने खिलाफ लगे सभी आरोपों का खंडन किया है। (वार्ता) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुझे प्रधानमंत्री बनाओ, मैं देश चलाकर दिखाऊंगा : आजम खां