Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सनसनीखेज! दक्षिण भारतीय अभिनेत्री का अपहरण, शिकंजे में अभिनेता...

Advertiesment
हमें फॉलो करें actress abduction case
कोच्चि , गुरुवार, 29 जून 2017 (11:53 IST)
कोच्चि। पुलिस ने दक्षिण भारतीय अभिनेत्री के अपहरण और मारपीट के मामले में ताजा खुलासों के बाद मलयाली अभिनेता दिलीप और उनके दोस्त निर्देशक नादिर शाह के विस्तृत बयान दर्ज किए हैं।
 
एडीजीपी बी संध्या के नेतृत्व में अधिकारियों के एक दल ने बुधवार को उन्हें समन भेज आलूवा पुलिस क्लब में बुलाया जिसके बाद उनके बयान दर्ज किए गए। बारह घंटे तक चली यह प्रक्रिया 12.30 बजे शुरू हुई और रात 1.05 बजे समाप्त हुई।
 
दिलीप ने पुलिस क्लब से निकलने के बाद कहा, 'मामले से संबंधित सभी मुद्दों पर बात हुई। पुलिस ने कहा कि जरूरत पड़ने पर उन्हें फिर से समन भेजा जाएगा।'
 
दिलीप ने बताया कि पुलिस ने उनका विस्तृत बयान दर्ज किया है, उन्होंने 20 अप्रैल को शिकायत दर्ज करवाई थी कि एक व्यक्ति उन्हें ब्लैकमेल कर रहा है। वह व्यक्ति दक्षिण भारतीय अभिनेत्री के अपहरण और मारपीट के मामले में मुख्य आरोपी का दोस्त होने का वादा करता है।
 
तमिल और तेलगु फिल्मों में काम करने वाली एक अभिनेत्री का आरोपियों ने अपहरण किया था और अभिनेत्री के साथ कार के भीतर ही दो घंटे तक छेड़छाड़ की थी। घटना कोच्चि के व्यस्त इलाके में 17 फरवरी की रात की है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पांच अगस्त को होगा उपराष्‍ट्रपति चुनाव, क्या बोला चुनाव आयोग...