Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

केरल में मतदाताओं को लुभाएंगी फिल्मी हस्तियां

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kerala assembly elections
तिरुवनंतपुरम , रविवार, 17 अप्रैल 2016 (17:15 IST)
तिरुवनंतपुरम। केरल में 16 मई को होने वाले विधानसभा चुनावों में फिल्मी सितारे और निर्देशक एक-दूसरे के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं। राजनीतिक दलों ने फिल्मी जगत की हस्तियों की लोकप्रियता भुनाने के लिए कम से कम 6 उम्मीदवार खड़े किए हैं।
 
इन चुनावों में सभी 3 प्रमुख राजनीतिक दलों- कांग्रेस, माकपा और भाजपा ने मतदाताओं को लुभाने के लिए फिल्मी सितारे मैदान में उतारे हैं।
 
केरल के राजनीतिक रूप से सचेत मतदाता आमतौर पर सेलेब्रिटीज से दूरी बनाकर रखते हैं, हालांकि पिछले लोकसभा चुनावों में अभिनेता इन्नोसेंट की जीत ने राज्य में एक नए रख की शुरुआत की है। मुकेश और जगदीश जैसे लोकप्रिय सितारों सहित 4 अभिनेताओं के अलावा 2 निर्देशक भी इस बार के चुनावों में भाग्य आजमा रहे हैं।
 
जहां माकपा पठानपुरम में अभिनेता से राजनेता बने और केरल कांग्रेस (बी) के नेता केबी गणेश कुमार का समर्थन करेगी, वहीं कांग्रेस ने इस विधानसभा क्षेत्र में गणेश कुमार से टक्कर लेने के लिए हास्य कलाकार जगदीश को खड़ा किया है। उल्लेखनीय है कि गणेश कुमार ने सत्तारुढ़ यूडीएफ से नाता तोड़ लिया है।
 
दूसरी ओर भाजपा ने अभिनेता भीमन रघु को पठानपुरम में खड़ा किया है जिससे इस विधानसभा क्षेत्र में त्रिकोणीय 'स्टार वार' होने की संभावना है।
 
जीत का भरोसा जताते हुए रघु ने कहा कि उन्हें लोगों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। यद्यपि एक अभिनेता के तौर पर लोग मुझे जानते हैं, मैं घर-घर जाकर सभी मतदाताओं से संपर्क साधने की कोशिश कर रहा हूं।
 
यद्यपि गणेश कुमार, जगदीश और भीमन रघु ने कई मलयाली फिल्मों में एकसाथ काम किया है, जबरदस्त चुनाव प्रचार और इनके बीच वाकयुद्ध सामान्य-सी बात हो गई है। पत्नी द्वारा अपने खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज करने के बाद यूडीएफ मंत्रालय छोड़ने वाले गणेश हाल ही में जगदीश के खिलाफ निजी आरोप लगाकर विवादों में आ गए। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi