Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

केरल के शिक्षामंत्री ने कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए ऑडियो पुस्तकें जारी की

हमें फॉलो करें केरल के शिक्षामंत्री ने कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए ऑडियो पुस्तकें जारी की
, शनिवार, 12 फ़रवरी 2022 (14:59 IST)
तिरुवनंतपुरम। केरल शिक्षा विभाग द्वारा शनिवार को कक्षा 10 और 12 के लिए 'ऑडियो पुस्तकें' जारी की गईं। केरल शिक्षा अवसंरचना और प्रौद्योगिकी (काइट) के 'विक्टर्स' चैनल के जरिए 'फर्स्ट बेल' डिजटल कक्षाओं के संचालन के साथ ही यह पहल की गई है।
 
यहां आयोजित एक समारोह में शिक्षामंत्री वी. शिवनकुट्टी ने कक्षा 10 और 12 के पुनरावृत्ति भाग के लिए ऑडियो पुस्तकें जारी की। 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कुछ सप्ताह बाद होने वाली हैं।
 
'काइट' के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के. अनवर सादात ने कहा कि 'काइट' द्वारा द्वारा विकसित और फर्स्ट बेल पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई ऑडियो पुस्तकें इस प्रकार बनाई गई हैं कि छात्र इनके इस्तेमाल से 10 घंटे में कक्षा 10 के सभी विषयों की पुनरावृत्ति कर सकेंगे। कक्षा 12 के लिए ऑडियो पुस्तकें 21 फरवरी से उपलब्ध होंगी जिनमें प्रति विषय डेढ़ घंटे की अवधि होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दुनिया की वो प्रयोगशाला, जहां प्राण लौट आने की उम्मीद में रखे हैं कई शव