कोझीकोड। एक अप्रत्याशित घटनाक्रम के तहत केरल की मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नीत वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार में परिवहन मंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता ए. के. शशिंद्रन ने कथित यौन प्रताड़ना के आरोपों के मद्देनजर में रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
शशिंद्रन ने यहां कहा कि मैं किसी गलती के लिए जिम्मेदार नहीं हूं, लेकिन अपनी पार्टी और सतारूढ़ फ्रंट की मर्यादा को कायम रखने के लिए मैंने यह कदम उठाया है।
एक नए मलयालम न्यूज चैनल के टेलीकास्ट में शशिंद्रन को कथित रूप से एक महिला से अश्लील लहजे में बात करते हुए दिखाया गया जिसके बाद इस मुद्दे ने तूल पकड़ लिया। (वार्ता)