Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

केरल विवि ने लिया छात्र-छात्राओं के हक में फैसला, मनपसंद पोशाक पहनने की दी छूट

हमें फॉलो करें केरल विवि ने लिया छात्र-छात्राओं के हक में फैसला, मनपसंद पोशाक पहनने की दी छूट
कोच्चि , शनिवार, 27 मई 2023 (14:40 IST)
Kerala University: अपनी महिला छात्राओं को माहवारी अवकाश देने के ऐतिहासिक फैसले के बाद अब यहां कोचिन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (CUSAT) ने इंजीनियरिंग के छात्र और छात्राओं को पैंट-कमीज (pant-shirt) या चूड़ीदार (churidar) में से कुछ भी पहनने की छूट दे दी है।अब नए आदेश के अनुसार छात्रों और छात्राओं दोनों के पास कमीज-पैंट या चूड़ीदार पहनने का विकल्प होगा।
 
विश्वविद्यालय के कुलपति ने हाल में एक आदेश में इस संबंध में छात्रों की लंबे समय से की जा रही मांग को मंजूर कर लिया है। अभी तक सीयूएसएटी के तहत स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग के छात्रों को कमीज एवं पैंट तथा छात्राओं को चूड़ीदार पहनना पड़ता था। अब नए आदेश के अनुसार छात्रों और छात्राओं दोनों के पास कमीज-पैंट या चूड़ीदार पहनने का विकल्प होगा।
 
स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग के प्रधानाचार्य ने विश्वविद्यालय की संयुक्त पंजीयक शोभा एस को लिखे पत्र में यह साफ किया कि नए निर्देश 1 जून 2023 से लागू होंगे। पत्र में कहा गया है कि कुलपति ने स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग में मौजूदा वर्दी के रंग में बदलाव किए बिना लैंगिंग रूप से तटस्थ वर्दी अपनाने का आदेश दिया है। विश्वविद्यालय ने सीयूएसएटी के एसएफआई (स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) छात्रसंघ की अध्यक्ष नमिता जॉर्ज के हाल के प्रतिवेदन पर यह फैसला लिया है।
 
नमिता ने कहा कि कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में विभिन्न पाठ्यक्रमों में पढ़ाई कर रहे 2,000 से अधिक नियमित छात्रों को इस नए आदेश से लाभ मिलने की उम्मीद है। गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में सीयूएसएटी ने महिला छात्राओं को 'माहवारी अवकाश' दिया था। इसके तहत उसने छात्राओं को प्रत्येक सेमेस्टर में उपस्थिति में दो प्रतिशत की अतिरिक्त छूट दी थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कर्नाटक मंत्रिमंडल का विस्तार, 24 मंत्रियों को किया गया शामिल