मऊ। उत्तरप्रदेश में मऊ जिले के भीटी इलाके में शनिवार को एक लोमहर्षक वारदात में एक व्यक्ति ने कथित रूप से दूसरी शादी में बाधा बनने पर अपनी 2 बेटियों की गला काटकर हत्या कर दी।
अपर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने यहां बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के भीटी इलाके में कमलेश कुमार नामक व्यक्ति ने अपनी बेटियों स्नेहा (7) और अंजलि (5) की गला काटकर हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि कुमार की पत्नी की 4 साल पहले मृत्यु हो गई थी और वह दूसरी शादी करना चाहता था, लेकिन कथित रूप से उसकी बच्चियां इसमें बाधा बन रही थीं। इसी वजह से उसने उनकी हत्या कर दी।
सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। बच्चियों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं। (भाषा)