Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आरएसएस के वरिष्ठ नेता की हत्या के विरोध में जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में चौथे दिन भी कर्फ्यू लगा रहा

हमें फॉलो करें आरएसएस के वरिष्ठ नेता की हत्या के विरोध में जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में चौथे दिन भी कर्फ्यू लगा रहा
, शुक्रवार, 12 अप्रैल 2019 (18:42 IST)
(सांकेतिक चित्र)
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में थलसेना की कड़ी निगरानी के बीच लगातार चौथे दिन शुक्रवार को भी कर्फ्यू लगा रहा। अधिकारियों ने बताया कि उनकी योजना शुक्रवार अपराह्न 4 बजे से 1 घंटे के लिए कर्फ्यू में ढील देने की है।
 
गौरतलब है किश्तवाड़ के एक स्वास्थ्य केंद्र में आतंकवादियों की गोलीबारी में मंगलवार को आरएसएस के वरिष्ठ नेता चंद्रकांत शर्मा और उनके सुरक्षा गार्ड के मारे जाने के बाद अधिकारियों ने कर्फ्यू लगाया था तथा सांप्रदायिक रूप से इस संवेदनशील इलाके में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए सेना बुलाई गई थी।
 
एक अधिकारी ने कहा कि किश्तवाड़ में कर्फ्यू लगातार चौथे दिन शुक्रवार को भी लगा रहेगा। इसे सख्ती से लागू किया गया है और सेना तैनात रहेगी। उन्होंने कहा कि जिले में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है और सभी संवेदनशील इलाकों में कड़ी निगरानी की जा रही है।
 
किश्तवाड़ उपायुक्त एएस राणा द्वारा जारी एक आदेश के मुताबिक जिले के कुछ इलाकों में कर्फ्यू में अपराह्न 4 से 5 बजे के बीच जबकि कुछ इलाकों में अपराह्न 4.30 बजे से 5.30 बजे के बीच ढील दी जाएगी। शर्मा की हत्या के सिलसिले में पूछताछ के लिए पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पुंछ में LoC पर पाकिस्तान ने गोलीबारी की, भारतीय सेना ने भी दिया मुंहतोड़ जवाब