Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य गिरफ्तार

Advertiesment
हमें फॉलो करें लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य गिरफ्तार
श्रीनगर , शुक्रवार, 1 दिसंबर 2017 (17:50 IST)
श्रीनगर। उत्तर कश्मीर में कूपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा इलाके से पुलिस ने आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक सदस्य को शुक्रवार को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ के बाद 2 ठिकानों का भंडाफोड़ किया।
 
पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि सटीक सूचना के आधार पर पुलिस ने हंदवाड़ा इलाके में पंडितपुरा निवासी अफाक अहमद भट उर्फ अबू हुरैरा को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि भट लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करता है और संगठन के अबू माज की सहायता करने में शामिल है।
 
प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस ने भट के 2 ठिकानों का भी भंडाफोड़ किया। 1 पिस्तौल, 2 पिस्तौल मैगजीन, पिस्तौल की 11 गोलियां, 2 वायरलेस सेट्स, 4 मोबाइल, 1 यूजीबीएल थ्रोअर, 1 यूजीबीएल ग्रेनेड, 2 एके मैगजीन, 105 एके गोलियां, 2 कम्पास, 1 दूरबीन, 1 वायर कटर और अन्य युद्ध सामग्री समेत भारी संख्या में गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दक्षिण भारत में ओक्खी चक्रवात का कहर, 9 की मौत और 200 लापता