Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महाराष्‍ट्र में लडका भाऊ योजना, ग्रेजुएट युवा को मिलेंगे 10 हजार

हमें फॉलो करें महाराष्‍ट्र में लडका भाऊ योजना, ग्रेजुएट युवा को मिलेंगे 10 हजार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 17 जुलाई 2024 (11:26 IST)
ladka bhau yojana : माझी लाडकी बहिन योजना की तर्ज पर महाराष्‍ट्र की शिंदे सरकार ने युवाओं के लिए लडका भाऊ योजना शुरू करने का ऐलान किया है। इस योजना के तहत राज्य के ग्रेजुएट युवा को 10 हजार रुपए प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे। 12वीं पास युवाओं को 6,000 रुपए, आईटीआई को 8,000 रुपए दिए जाएंगे।
 
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि राज्य में सरकार ने मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन (मेरी प्यारी बहन) योजना शुरू की है। प्यारी बहन की तरह ही हम अब प्यारे भाईयों यानी छात्रों को भी आर्थिक मदद देने जा रहे हैं।
 
महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के बेरोजगार युवा छात्रों के लिए यह योजना शुरू की है। इस योजना के माध्यम से राज्य के युवाओं को सरकार द्वारा निशुल्क व्यवहारिक कार्य प्रशिक्षण और कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण के साथ ही राज्य सरकार द्वारा युवा छात्रों को हर महीने 10,000 रुपए की वित्तीय सहायता राशि प्रदान की जाएगी। वित्तीय सहायता राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेजी जाएगी।
 
इस योजना के माध्यम से हर साल 10 लाख युवाओं को मुफ्त ट्रेनिंग का लाभ मिलेगा। ट्रेनिंग के बाद वेतन लाभ मिलना भी शुरू हो जाएगा।   
 
उल्लेखनीय है कि माझी लाडकी बहिन के तहत 21-65 आयु वर्ग की पात्र महिलाओं को 1,500 रुपए प्रति माह सहायता राशि मिलेगी। इस योजना के लागू होने के बाद से ही राज्य में पुरुषों के लिए भी ऐसी ही योजना लागू किए जाने की मांग चल रही थी।
 
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड तक भाजपा में क्यों मचा है बवाल?