Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कर्तव्य की मिसाल : गांववालों ने छूने से किया इंकार, 1 किमी तक शव को कंधे पर लेकर चली महिला SI

Advertiesment
हमें फॉलो करें कर्तव्य की मिसाल : गांववालों ने छूने से किया इंकार, 1 किमी तक शव को कंधे पर लेकर चली महिला SI
, मंगलवार, 2 फ़रवरी 2021 (16:25 IST)
भारतीय महिलाओं ने हर क्षेत्र में अपने को साबित किया है। ऐसा ही एक उदाहरण सामने आया है श्रीकाकुलम जिले के एक महिला सब-इंस्पेक्टर का। उनकी कर्तव्यनिष्ठा की हर कोई तारीफ कर रहा है। 
 
सब-इंस्पेक्टर कोट्टुरू सिरीशा ने एक बेघर बूढ़े व्यक्ति के शव को ले जाने के लिए एक किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय किया। स्थानीय ग्रामीणों ने शव को हाथ लगाने से मना कर दिया। 
 
खबरों के अनुसार काशीबुग्गा पुलिस को सोमवार सुबह कासिबुग्गा-पलासा क्षेत्र के संपांगी पुरम में अदावी कोट्टुरु के खेत में एक अज्ञात व्यक्ति की मौत की सूचना मिली। सब-इंस्पेक्टर कोट्टुरू सिरीशा कांस्टेबलों के साथ वहां पहुंची। 
 
उन्होंने शव ले जाने के लिए ग्रामीणों से मदद करने का अनुरोध किया क्योंकि खेत के रास्ते शरीर को वाहन तक ले जाना मुश्किल था, लेकिन गांववालों ने मना कर दिया।  महिला एसआई ने पहल की और ललिता चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्य की मदद से शव को स्ट्रेचर तक पहुंचाया। वे शव को मौका ए वारदात से अपने वाहन तक ले गई, जिसकी दूरी करीब 1 किमी थी। 
 
आधे घंटे की इस पदयात्रा को एक ग्रामीण ने कैमरे पर कैद कर लिया। उन्हें देखकर कुछ ग्रामीण मदद के लिए आगे आए। 
 
यह वीडियो अब वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया पर महिला पुलिस अधिकारी की कर्तव्यनिष्ठा की सभी तारीफ कर रहे हैं। बूढ़े व्यक्तिकी मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है। व्यक्ति का हुलिया भिखारी जैसा लग रहा है और उसकी मृत्यू का कारण भुखमरी हो सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UGC NET Exam 2021: यूजीसी नेट परीक्षा की तिथि घोषित, 2 मई से होगी EXAM, आज से करें APPLY