Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गुजराती लेडी सिंघम ने बुर्का पहन ऐसे मारा जुए के अड्डे पर छापा, मचा हड़कंप

हमें फॉलो करें गुजराती लेडी सिंघम ने बुर्का पहन ऐसे मारा जुए के अड्डे पर छापा, मचा हड़कंप
अहमदाबाद , मंगलवार, 4 अप्रैल 2017 (12:05 IST)
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृहराज्य में एक महिला आईपीएस ऑफिसर मंजीता वंजारा ने बुर्का पहनकर लेडी सिंघम के रूप में जुआरियों के अड्डे पर जब अचानक छापा मारा तो जुआरियों को भागने का मौका भी नहीं मिला। अड्डे पर छापा मारकर जुआरियों के पास से नकदी भी बरामद की। 
 
एसीपी मंजीता वंजारा को यह जानकारी मिली कि गुजरात के अहमदाबाद स्थित चंदीला झील के इलाके में जुए के एक अड्डे पर शेर मोहम्मद उर्फ शेरू और नसीरखान पठान इलाके में जुए का अड्डा चलाते हैं। पुलिस ने कार्रवाई कर 28 जुआरियों को गिरफ्तार किया और कुछ गाड़ियों समेत करीब सवा लाख रुपए का सामान सीज कर दिया है।
 
सूत्रों का कहना है कि इलाके में शराब और जुए पर काबू पाने के लिए संयुक्त आयुक्त डीबी वाघेला ने एसीपी वंजारा के नेतृत्व में टीम गठित कर उन्हें चंदोला झील के नजदीक सिराजनगर में शेरू और पठान के अड्डे पर रेड करने के निर्देश दिए थे।
 
पुलिस के सूत्रों ने बताया कि शेरू और उसके आदमियों की नजर से बचने के लिए एसीपी वंजारा ने बुरका पहना और तब छापेमारी की कार्रवाई की। पुलिस का कहना है कि शराब और जुआ रोकने के लिए सेक्टर-2 की सीमा में ऐसी छापेमारी की कार्रवाई आगे भी होती रहेगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रूस में हुए आत्मघाती हमले के संदिग्ध की तस्वीर आई सामने