Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर के अंगरक्षक पर बलात्कार का मामला दर्ज

हमें फॉलो करें किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर के अंगरक्षक पर बलात्कार का मामला दर्ज
, शुक्रवार, 14 जून 2019 (23:25 IST)
प्रयागराज। किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी के अंगरक्षक रिक्की मलिक उर्फ मौसिम उर्फ रिक्की खान पर एक युवती का यौन शोषण करने और उसे ब्लैकमेल करने का मामला प्रयागराज पुलिस ने शुक्रवार को दर्ज किया।
 
सिविल लाइंस थाना में दर्ज एफआईआर के मुताबिक कुंभ मेले के दौरान किन्नर अखाड़े के शिविर में युवती की मुलाकात रिक्की से हुई और उसने महामंडलेश्वर से भेंट कराने के बहाने उसे प्रसाद में नशीला पदार्थ मिलाकर खिलाया और शिविर में एक कुटिया में उसका अश्लील वीडियो बना लिया।
 
एफआईआर के अनुसार बाद में रिक्की ने इस वीडियो के जरिए उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया और 28 मार्च 2019 को सिविल लाइंस स्थित जेके पैलेस होटल में उसका यौन शोषण कर इसका भी वीडियो बना डाला। अब आरोपी रिक्की, युवती का यह वीडियो उसके रिश्तेदारों को व्हाट्सएप पर भेज रहा है।
 
सिविल लाइंस थाने के एसएचओ राकेश चौरसिया ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 328, 346, 506 और आईटी कानून की धारा 66 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। आरोपी इंदौर का रहने वाला है और उसकी तलाश की जा रही है।
 
उल्लेखनीय है कि किन्नर अखाड़ा ने पहली बार प्रयागराज कुंभ में अपना शिविर लगाया और यह शिविर लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोदी ने पाकिस्तान को मंच से लताड़ा, आतंकवाद को प्रोत्साहन दे रहे देशों को जवाबदेह ठहराया जाए