Ramcharitmanas

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लालू की मोदी पर चुटकी, कहा- फकीर अपनी फकीरी का 'जिक्र' नहीं करते

Advertiesment
हमें फॉलो करें Lalu Yadav
पटना , रविवार, 4 दिसंबर 2016 (14:16 IST)
पटना। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खुद को 'फकीर' कहने पर चुटकी लेते हुए आज कहा कि फकीर अपनी फकीरी का 'जिक्र' नहीं 'फिक्र' करते है।
 
यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कहा कि क्या कभी किसी फ़कीर ने यह कहा है कि व्यापार मेरे खून में है? फकीरी और व्यापार साथ-साथ? फकीर अपनी फकीरी का 'जिक्र' नहीं 'फिक्र' करते है।
 
एक अन्य ट्वीट में यादव ने झारखंड की रघुवर सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा कि झारखंड के मुख्यमंत्री के क्षेत्र में दिनदहाड़े अदालत परिसर में गोलियाँ चली, एक हत्या हुई। फिर अगले दिन दनादन गोलियां चली। मीडिया चुप क्योंकि भाजपा सरकार है।
 
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भाजपा की परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए भ्रष्टाचारियों को सीधी चुनौती देते हुए कहा था कि वे उनका क्या बिगाड़ लेंगे । वे तो फकीर आदमी हैं, फिर झोला लेकर चल पड़ेंगे। उन्होंने यहां तक कहा कि फकीरी ने ही उन्हें गरीबों के लिए लड़ने की ताकत दी है। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाक पर मोदी का बड़ा हमला, आतंकियों को शरण देने वालों पर भी हो कार्रवाई