रांची। राजद नेता लालू यादव ने गुरुवार को रांची में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में सरेंडर कर दिया। अदालत ने उन्हें पहले बिरसा मुंडा जेल ले जाने का आदेश दिया। वहां डॉक्टर तय करेंगे कि उन्हें रिम्स ले जाया जाएगा या फिर जेल में ही इलाज होगा।
सरेंडर करने से पहले लालू प्रसाद यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने हाईकोर्ट के आदेश के पालन किया है और हमारी कोई इच्छा नहीं है जहां रखना है रखें।
चारा घोटाले से जुड़े मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव मेडिकल ग्राउंड पर पेरोल पर बाहर थे। इससे पहले झारखंड हाइकोर्ट ने जमानत बढ़ाने से इनकार कर दिया था।
उल्लेखनीय है कि अदालत ने लालू यादव को 30 अगस्त तक अदालत के समझ पेश होने का आदेश दिया था। लालू चारा घोटाले के देवघर कोषागार समेत सभी तीन मामलों में जेल की सजा काट रहे हैं।