Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लालू यादव के घर हंगामा, ऐश्वर्या ने परिवार पर लगाए प्रताड़ना के आरोप

हमें फॉलो करें लालू यादव के घर हंगामा, ऐश्वर्या ने परिवार पर लगाए प्रताड़ना के आरोप
, रविवार, 29 सितम्बर 2019 (16:43 IST)
पटना। बिहार के बड़े राजनीतिक घराने का पारिवारिक झगड़ा सड़क पर आ गया। लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप की पत्नी ऐश्वर्या ने लालू के परिवार पर प्रताड़ना के आरोप लगाए। रविवार दोपहर को लालू यादव के घर हंगामा हुआ।
 
ऐश्वर्या के साथ उनके पिता चन्द्रिका राय भी लालू यादव के घर पहुंच गए। टीवी खबरों के अनुसार चन्द्रिका राय ने कहा कि वे लालू यादव के परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाएंगे।
 
लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप की शादी मई 2018 में चन्द्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से हुई थी। शादी के एक महीने के बाद से ही तेजप्रताप और ऐश्वर्या के बीच खटपट की खबरें सामने आने लगीं। इसके बाद मामला फैमिली कोर्ट में गया था। कोर्ट ने दोनों को समझौते के लिए समय दिया था।
 
खबरों के अनुसार ऐश्वर्या ने अपने पिता और मां के साथ लालू यादव के घर पहुंचकर राबड़ी देवी और मीसा भारती पर प्रताड़ना के आरोप लगाए। चन्द्रिका राय ने कहा कि मेरी बेटी को प्रताड़ित किया जाता है और खाना नहीं दिया जाता है। कुछ दिन पहले ही ऐश्वर्या, लालू यादव के घर से रोती हुईं बाहर निकली थीं।

महिला हेल्पलाइन में दर्ज करवाई शिकायत : ऐश्वर्या ने सास राबड़ी देवी और बड़ी ननद मीसा भारती पर उन्हें घर से निकालने का आरोप लगाया है।

ऐश्वर्या ने महिला हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी सास और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी तथा बड़ी ननद व राज्यसभा सदस्य मीसा भारती ने मिलकर उन्हें घर से निकाल दिया।
 
इस शिकायत के आधार पर हेल्पलाइन की अधिकारी प्रमिला ऐश्वर्या के माता-पिता सहित परिवार के अन्य सदस्यों की उपस्थिति में जांच के लिए पटना के 10 सकुर्लर रोड स्थित राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर पहुंची हैं।
 
मीसा ने बताया राजनीति से प्रेरित : खबरों के मुताबिक ऐश्वर्या के इन आरोपों पर लालू की बेटी मीसा भारती का कहना है कि परिवार पर लगाए गए आरोप राजनीति से प्रेरित हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा की नजर बड़ी जीत पर, उद्धव ठाकरे ने बेटे के लिए उपमुख्यमंत्री पद मांगा