Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

देहरादून में भूस्‍खलन से कई मकान हुए जमींदोज, राहत एवं बचाव कार्य में जुटी SDRF

हमें फॉलो करें देहरादून में भूस्‍खलन से कई मकान हुए जमींदोज, राहत एवं बचाव कार्य में जुटी SDRF

एन. पांडेय

देहरादून , बुधवार, 16 अगस्त 2023 (22:17 IST)
Landslide in dehradun : आज पुलिस चौकी डाकपत्थर ने SDRF को लांघा से लगभग 5 किमी आगे जाखन गांव में एक मकान ध्वस्त होने की सूचना दी। यह कहा गया कि गांव में रेस्क्यू के लिए SDRF टीम की आवश्यक्ता है। इस सूचना पर कमांडेंट SDRF मणिकांत मिश्र ने डाकपत्थर से HC सुरेश तोमर के नेतृत्व में SDRF टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना कराई।

गांव के घटनास्थल पर पहुंचकर SDRF टीम ने देखा कि गांव में भू-धंसाव हो रहा है, जिससे लगभग 15 मकान प्रभावित हो गए हैं। जिनमें से 5-6 मकान तो पूरी तरह ध्वस्त भी हो गए हैं, हालांकि दिन का समय होने से गांव के सभी लोग समय से बाहर निकल गए थे, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

SDRF टीम ने स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में गांववासियों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करना शुरू कर दिया है। SDRF टीम मौके पर कड़ी नजर बनाए हुए है।
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Manipur violence cases : मणिपुर हिंसा पर बड़ी खबर, CBI ने जांच के लिए 29 महिलाओं समेत 53 अधिकारियों को किया तैनात