Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नेतापुत्र की हरकत, युवकों को बेरहमी से पीटा (वीडियो)

Advertiesment
हमें फॉलो करें Chhatisgarh news in hindi

कीर्ति राजेश चौरसिया

, मंगलवार, 6 सितम्बर 2016 (14:40 IST)
राजनीतिक ताकत के मद में आदमी कितना बौरा जाता है, इसका उदाहरण हाल ही में छत्तीसगढ़ में देखने को मिला जब पूर्व विधायक के बेटे ने अपने साथियों के साथ दो युवकों की बेरहमी से पिटाई कर दी। हालांकि यह वीडियो अगस्त का बताया जा रहा है। 
 
मंतूराम पवार का पुत्र नन्नू पवार अपने दोस्तों के साथ स्कार्पियो गाडी में कांकेर जिले के पखांजुर इलाके में घूम रहा था, जहां उसका सड़क पर साइड देने को लेकर दो युवकों से विवाद हो गया। इस मामूली सी बात पर पवार पुत्र ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दोनों युवकों की जमकर पिटाई कर दी।
 
 
दोनों युवक हाथ-पैर जोड़कर माफी मांगते रहे, लेकिन नेताजी के बेटे और उसके साथी युवकों के अधमरा होने तक उन पर लात-घूंसे बरसाते रहे।  बाद में कुछ लोगों के बीच-बचाव करने पर दोनों युवकों की जान बच सकी। (वीडियो में नीली शर्ट में युवक की कॉलर पकड़े हुए दिख रहा शख्स नन्नू पवार है)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खाट सभा में राहुल बोले- जीते तो ऋण माफ, बिजली बिल भी हॉफ