Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बवाल! एलजी ने मनीष को बुलाया, पहुंच गए मिश्रा और जैन

Advertiesment
हमें फॉलो करें LG Najib Jung
नई दिल्ली , शनिवार, 17 सितम्बर 2016 (14:01 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री को एलजी नजीब जंग द्वारा फिनलैंड दौरा रद्द कर भारत लौटने संबंधी विवाद उस समय तेज हो गया जब दिल्ली के दो मंत्री कपिल मिश्रा और सत्येंद्र जैन आज उनसे मिलने जा पहुंचे। उनकी उपराज्यपाल से मुलाकात नहीं हो पाई और उन्होंने एलजी के खिलाफ जंग छेड़ दी। 
 
कपिल ने ट्वीट कर बताया कि देर रात एलजी साब ने मनीष जी को फैक्स भेजा, हमे लगा कुछ बहुत अरजेंट होगा। मैं और सत्येंद्र जी दौड़े-दौड़े उनके दफ्तर पहुंचे पर वो छुट्टी पर है।

कपिल ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि मैंने एलजी साब से अपील की है, प्लीज़ आज दफ्तर आ जाओ, सारे अस्पताल, मोहल्ला क्लीनिक, सबकी छुट्टियां रद्द है। अभी छुट्टियां मनाने का टाइम नहीं है।
 
उन्होंने कहा कि हमने उनके अधिकारियों से कहा कि हम इंतजार करने को तैयार है, घर जाकर इनसे मिलने को तैयार है जब वो बोले जहां बोले। पर उन्होंने मना कर दिया।
 
webdunia

एक अन्य ट्वीट में कपिल ने कहा कि लोग बता रहे है वीकएंड पर LG साब हमेशा दिल्ली से बाहर चले जाते है। मतलब कि मनीष जी दिल्ली अभी आ जाएं तो LG साब तब भी सोमवार को ही मिलेंगे उनसे।
 
सत्येंद्र जैन ने भी ट्वीट कर कहा कि एलजी ऑफिस गए थे। फोन पर पूछा कि उपमुख्यमंत्री को बुलाने के पीछे क्या कोई जरूरी कार्य है। जवाब मिला कि कोई जरूरी बात नहीं है, आज बात करने का समय नहीं है। 
चित्र सौजन्य : ट्विटर 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

#Webviral अमिताभ ने कहा : जींस ही पहन ली होती यार...Video