Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कार से शावक का पीछा किया, वाइरल हुआ वीडियो...

हमें फॉलो करें कार से शावक का पीछा किया, वाइरल हुआ वीडियो...
अहमदाबाद , गुरुवार, 22 जून 2017 (08:09 IST)
अहमदाबाद। कार से शावक का पीछा करना लोगों को उस समय खासा महंगा पड़ गया जब वह वीडियो सोशल मीडिया पर वाइरल हो गया। घटना पर बवाल मचने के बाद वन विभाग ने इस संबंध में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।    
 
गुजरात वन विभाग ने गिर वन्यजीव अभयारण्य के पास जूनागढ़ जिले के विसावादर तालुका में कार से शेर के एक बच्चे का पीछे करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
 
इस महीने 17 तारीख को हुई इस कथित घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे लेकर लोगों ने आक्रोश जाहिर किया। करीब एक मिनट के वीडियो में रात के समय शावक को अपनी जान बचाने के लिए तेजी से कार के आगे भागते देखा जा सकता है।
 
हालांकि वीडियो में कार में बैठा हुआ कोई भी व्यक्ति नजर नहीं आ रहा लेकिन उनमें से एक को चालक को गुजराती में यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'गति बढ़ाओ, उसे धक्का मारो, तेजी से भगाओ..उसे गोली मारो..हमें दोबारा मौका नहीं मिलेगा।' हालांकि, शावक झाड़ियों के बीच ओझल हो गया और अपनी जान बचाने में कामयाब रहा। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ी खबर! आईएस ने इराक की प्रसिद्ध नूरी मस्जिद को उड़ाया