जम्मू। पाकिस्तानी सेना ने रविवार की रात जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में भारी गोलीबारी की, जिसमें सेना के चार जवान घायल हो गए। बीते 24 घंटों में तीसरी बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया है।
सेना एक अधिकारी ने बताया, ‘पाकिस्तानी सेना ने राजौरी सेक्टर में भारी गोलीबारी की, जिसमें हमारे चार जवान घायल हो गए।’ उन्होंने कहा कि सेना पाकिस्तानी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। आखिरी सूचना मिलने तक दोनों ओर से गोलीबारी जारी थी।
पाकिस्तानी सैनिकों ने कल नियंत्रण रेखा पर नौशेरा और सुंदरबनी सेक्टरों में गोलीबारी की थी, जिसमें बीएसएफ का एक जवान और एक महिला घायल हो गए थे तथा दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे। बीते मंगलवार को पाकिस्तानी सेना ने जम्मू जिले के पल्लनवाला सेक्टर से लगे गांवों और भारतीय चौकियों को निशाना बनाया था।
गत 29 सितम्बर में पीओके में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए लक्षित हमल के बाद से पाकिस्तान नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी और गोलाबारी की 286 घटनाओं को अंजाम चुका है जिनमें 14 सुरक्षाकर्मियों सहित 26 लोगों की मौत हुई है। (भाषा)