Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लोकल ट्रेन सियालदह स्टेशन में अवरोधक से टकराई, कोई हताहत नहीं

Advertiesment
हमें फॉलो करें Local train
, बुधवार, 19 जुलाई 2017 (15:18 IST)
कोलकाता। सियालदह टर्मिनल में एक ईएमयू लोकल ट्रेन प्लेटफॉर्म के बफर से टकरा गई जिसके उसके आगे के डिब्बे के 2 पहिए पटरी से उतर गए। पूर्वी रेलवे के अधिकारी ने यह जानकारी दी है।
 
सियालदह के डिवीजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) वासुदेव पांडा ने बताया कि टक्कर से कोई यात्री अथवा प्लेटफॉर्म में मौजूद कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि सुबह 10.20 मिनट पर डाउन सोनारपुर-सियालदह लोकल ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 13 के बफर से टकरा गई।
 
पांडा ने कहा कि किसी रेलगाड़ी को बफर से 4 से 5 मीटर पहले रुक जाना चाहिए लेकिन कम गति होने के बावजूद ट्रेन आगे चली गई और बफर से टकरा गई। टक्कर के बाद पहले डिब्बे के 2 पहिए पटरी से उतर गए। उन्होंने बताया कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और ट्रेन चालक को निलंबित कर दिया गया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यात्री ने गैस छोड़ी, विमान को बीच में ही उतारा...