Ludhiyana News : पंजाब के लुधियाना में एक सनसनीखेज घटनाक्रम में ATM में कैश जमा करवाने वाली CMS सिक्योरिटी कंपनी से करीब 7 करोड़ रुपए की लूट हो गई। लुटेरे कंपनी की ही वैन में कैश लेकर भाग गए। हालांकि बाद में पुलिस ने वैन बरामद की। लेकिन इसमें पैसे नहीं थे।
बताया जा रहा है कि यह घटना देर रात करीब डेढ़ बजे की है और पुलिस को इसकी जानकारी सुबह सात बजे लगी। जांच के दौरान पुलिस को मुल्लांपुर में गांव पंडोरी में एक कैश वैन मिल गई है। उसमें 2 हथियार भी बरामद हुए हैं।
वारदात को अंजाम देने के लिए 2 लोग पीछे के रास्ते से कंपनी दफ्तर में घुसे और दरवाजा खोल दिया। इसके बाद बाकी आरोपी अंदर आए। इन लोगों ने वहां तैनात 2 गार्ड और 3 कर्मचारियों को बंधक बनाया। दफ्तर में बने चेस्ट सेंटर में रखे करीब 7 करोड़ रुपए लूटे और कंपनी की वैन में रखकर फरार हो गए।
सुबह सात बजे बंधक बनाए कर्मचारी दरवाजा तोड़कर बाहर निकले और पुलिस को सूचना दी। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।
पुलिस ने लुधियाना में आने जाने वाले हर रास्ते पर सुरक्षा इंतजाम सख्त कर दिए हैं। यहां हर गाड़ी की चेकिंग की जा रही है। शहर में भी नाकाबंदी कर दी गई है।
Edited by : Nrapendra Gupta