कोलगांव। ग्राम में प्रतिवर्ष चैत्र माह की पूर्णिमा पर भक्तों द्वारा मां भवानी के प्रांगण में गाड़ा खींचने की परंपरा है। मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव के दिन ग्राम के दर्जनों भक्त पूरे ग्राम में नाचते हुए शाम को ग्राम में स्थित भवानी माता के मंदिर पहुंचे। वहां पूजा-अर्चना के पश्चात् भक्तों द्वारा गाड़ियां खींचकर परंपरा पूरी की गई।
भक्त चमन पटैया ने बताया कि प्रतिवर्ष चैत्र पूर्णिमा को भक्तों द्वारा गाड़ा खींचा जाता है। भक्तों द्वारा मां भवानी के समक्ष मन्नतें मांगी जाती हैं, जिसके अनुसार, इस दिन गाड़ा खींचने की परंपरा है। इसमें भक्तजन उमेश धाड़से, मुन्ना पांसे, तरुण पटैया, धांधू किरोदे और ग्रामवासी शामिल रहे।