Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एक लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने वैष्णोदेवी के दर्शन किए

Advertiesment
हमें फॉलो करें एक लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने वैष्णोदेवी के दर्शन किए
, रविवार, 24 सितम्बर 2017 (18:28 IST)
कटरा (जम्मू-कश्मीर)। जम्मू-कश्मीर के रेयासी जिले के कटरा में स्थित मां वैष्णोदेवी के दरबार में नवरात्र के शुरुआती 3 दिनों में ही 1 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।
 
जम्मू से करीब 42 किलोमीटर दूर जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग से लगा कटरा आधार शिविर श्रद्धालुओं स्वागत के लिए पूरी तरह सजाया गया है। यहां देश और विदेश से नवरात्र में बड़ी संख्या में श्रद्धालु वैष्णोदेवी के दर्शन के लिए पहुंचते हैं।
 
यात्रा पंजीकरण केंद्र के प्रभारी महेश सिंह जामवाल ने बताया कि आधार शिविर से करीब 12 किलोमीटर की चढ़ाई कर पिछले 3 दिनों के दौरान 1 लाख से ज्यादा भक्तों ने पवित्र गुफा में मां के दर्शन किए। 
 
उन्होंने कहा कि नवरात्र के पहले ही दिन 41,000 श्रद्धालुओं ने यहां पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को दक्षिण कश्मीर के त्राल में हुए ग्रेनेड हमले के बाद इस संख्या में थोड़ी गिरावट आई और यह संख्या 27,500 पर पहुंच गई।
 
जामवाल ने कहा कि शनिवार को एक बार फिर यह आंकड़ा बढ़ा और 40,000 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने यहां दर्शन किए। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की फिर खुली पोल